
(बिलासपुर) नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 1.20 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
- 14-Sep-25 05:23 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। बिलासपुर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे की कमाई से खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। जांच में सामने आया कि आरोपी अजय चक्रवर्ती ने ड्रग्स से कमाए पैसे से अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के नाम पर जमीन और मकान खरीदे थे। पुलिस ने सिरगिट्टी के आवासपारा और टिकरापारा में स्थित कुल करीब 1.20 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को फ्रीज कर दिया है।

)
इस कार्रवाई के लिए बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने साफेमा कोर्ट, मुंबई को जब्ती का प्रस्ताव भेजा है। पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई कि आरोपी ने नशे के अवैध व्यापार से बचने के लिए पैसे बिचौलियों के खातों में ट्रांसफर कराए और फिर उस रकम से आलीशान मकान बनवाए। इस केस की शुरुआत 2021 में तोरवा थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले से हुई थी। सीएसपी निमितेश सिंह को पुराने मामलों की स्क्रूटनी की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें उन्होंने इस प्रकरण को चिन्हित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह को जांच सौंपी गई, जिन्होंने विस्तृत जांच कर नशे से अर्जित संपत्तियों की पुष्टि की। पुलिस ने धारा 68 के तहत केस की फाइल दोबारा खोलते हुए संपत्ति की जब्ती की प्रक्रिया शुरू की। जांच में पता चला कि अजय चक्रवर्ती ने सिरगिट्टी में 3500 स्क्वायर फीट और टिकरापारा में 1500 स्क्वायर फीट के दो मकान खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपए है।
इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह को 500 रुपए नकद इनाम देकर सम्मानित किया और उनकी सेवा पुस्तिका में इस उपलब्धि को दर्ज करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अब तक बिलासपुर जिले में ऐसे 6 मामलों में कुल 17 आरोपियों की करीब 7 करोड़ रुपए की अवैध संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...