
(बिलासपुर) नशे में धुत चौकीदार ने मचाया तांडव, मालकिन ने सड़क पर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
- 02-Jul-25 11:56 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र के साव गली में रविवार को शराब के नशे में बेकाबू हुए एक चौकीदार ने हंगामा खड़ा कर दिया। कार लेकर निकले इस युवक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी की पहचान रामजाने, निवासी जूना बिलासपुर, के रूप में हुई है, जो साव गली स्थित नामदेव परिवार में चौकीदारी करता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे में धुत था और अपनी मालकिन की ह्यूंडई ईयोन कार को बिना अनुमति के लेकर चला गया था। कार चलाते वक्त उसने आसपास खड़े कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक गर्भवती महिला बाल-बाल बची। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि थोड़ी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद जब आरोपी युवक को उसकी मालकिन शिखा नामदेव ने देखा, तो उन्होंने सड़क पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला युवक को थप्पड़ मार रही है, जबकि आसपास लोग तमाशा देख रहे हैं।
इस मामले का ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। हालांकि, अब तक इस घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत का भरोसा दिलाया है। बावजूद इसके, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...