(बिलासपुर) नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल, बच्चों और महिला शिक्षिकाओं के सामने की अभद्रता

  • 16-Oct-25 05:59 AM


बिलासपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सोन स्थित एक प्राइमरी स्कूल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पदस्थ शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कक्षा के अंदर नशे की हालत में अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है।
घटना 14 अक्टूबर की बताई जा रही है। आरोप है कि शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। घटना के दिन दोपहर करीब एक बजे वह स्कूल पहुंचा और पहले अन्य शिक्षकों से बदसलूकी की। इसके बाद महिला शिक्षकों और छात्रों के सामने अशोभनीय हरकतें कीं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक इस कदर नशे में था कि उसके बोलने की ताकत भी नहीं बची थी। उसकी जुबान लडख़ड़ा रही थी और वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था। उसकी इस हरकत से स्कूल का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों ने वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों में शिक्षक के व्यवहार को लेकर भारी नाराजगी है और वे उसकी तत्काल बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा जैसे जिम्मेदार पेशे में इस तरह की लापरवाही न केवल विद्यार्थियों के भविष्य के लिए खतरनाक है, बल्कि पूरे व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment