(बिलासपुर) नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

  • 12-Jul-25 01:16 AM

बिलासपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)। जिले की थाना पचपेड़ी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बलौदाबाजार से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11.7.2025  को पीडि़ता ने थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अजय साहू ने पीडि़ता को नाबालिक लड़की होना जानते हुए भी दिनांक 31.5 .2025 को शादी का झांसा देकर अपने साथ गुजरात भाग ले गया और शारीरिक शोषण करता रहा। उसके बाद जब पैसों की कमी होने लगी तो उसके साथ मारपीट कर प्रताडि़त करने लगा। इसके कुछ महीने बाद रायपुर मोवा में आकर रहने लगे थे। इस दौरान पीडि़ता आरोपी अजय साहू के चंगुल से भाग कर अपने घर आ गई। पीडि़ता के रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । अपराध के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर  विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 19 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के विरुद्ध धारा 137(2),87, 64(2)(एम) बीएनएस एवं धारा 5,6 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर महज 06 घंटे  के अंदर टेक्निकल इनपुट की मदद से बलौदा बाजार से गिरफ्तार किया गया,जिसे दिनांक 12.7.2025 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment