(बिलासपुर) नाबालिग लड़की का अपहरण,आरोपी गिरफ्तार

  • 28-Jun-25 03:17 AM

बिलासपुर, 28 जून (आरएनएस)। जिले की सीपत थाना पुलिस ने एक नाबालिग का अपहरण कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा अपहृत बालिका की शीघ्र पतासाजी कर बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में टीम गठीत कर प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी का पता साजी किया गया। प्रकरण के अपहृता बालिका को आरोपी से बरामद किया गया, प्रकरण के आरोपी अमर सूर्यवंशी, अपहृता को बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 87, 64 एवं पोक्सो की धारा 4, 6 जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment