(बिलासपुर) नाबालिग से दुष्कर्म,युवक गिरफ्तार

  • 26-Sep-25 01:20 AM

बिलासपुर, 26 सितबंर (आरएनएस)। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरप्ऊ्तार कर लिया है। नाबालिग घर से शौच के लिए निकली थी इसी दौरान युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया।मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग स्कूल से लौटने के बाद देर शाम शौच के खेत की ओर जा रही थी इसी दौरान गांव के ही रहने वाले युवक राजू मरकाम ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म के बाद आरोपी पीडि़ता को छोड़कर फरार हो गया। नाबालिगि बालिका ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में की। पुलिस ने तत्काल मामले में पातासाजी करते हुए आरोपी राजू मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment