(बिलासपुर) पति-पत्नी के झगड़े में समझाइश देने पहुंचे आरक्षक पर हमला, वर्दी फाड़ी, जान से मारने की धमकी
- 06-Oct-25 05:50 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। कोनी थाना क्षेत्र के रिवर व्यू कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के आरक्षक को समझाइश देना भारी पड़ गया। नाराज पति ने आरक्षक पर न केवल हमला कर दिया, बल्कि उसे जमीन पर पटककर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ दी। घटना के बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। घटना 4 अक्टूबर की शाम करीब 7:45 बजे की है, जब तिफरा क्षेत्र स्थित पुलिस कॉलोनी में रहने वाले आरक्षक मनीराम साहू, जो डायल 112 की ईगल-2 टीम में तैनात हैं, को कोनी आईटीआई गेट के पास स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में घरेलू विवाद की सूचना मिली। वे चालक पालेश्वर नायक के साथ मौके पर पहुंचे।
समझाइश के दौरान भड़क उठा आरोपी
मौके पर मौजूद निशा पटेल ने आरक्षक को बताया कि उसका पति मयाराम पटेल उससे गाली-गलौज कर विवाद कर रहा है। जब आरक्षक मनीराम ने मयाराम को शांत करने की कोशिश की, तो वह अचानक उग्र हो गया और आरक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने आरक्षक को खेत में पटककर बेरहमी से पीटा और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। किसी तरह आरक्षक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी संबंधित थाने को दी। आरक्षक मनीराम की शिकायत पर कोनी पुलिस ने मयाराम पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 132, 221, 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आरक्षक पर हमला कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है, जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...