
(बिलासपुर) पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: दो बदमाशों से धारदार हथियार जब्त
- 10-Jul-25 05:56 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 10 जुलाई (आरएनस)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शांति भंग करने और आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। 8 जुलाई 2025 को मिली सूचना के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिनी बस्ती, जरहाभाठा के पास दो आरोपियों, विकास टंडन उर्फ विक्की (18 वर्ष) और साहिल बघेल उर्फ लुटु (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक धारदार चाकू और एक भुजाली बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत दो अलग-अलग अपराध (क्रमांक 781/2025 और 782/2025) दर्ज किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मिनी बस्ती, जरहाभाठा, जैतखाम के पास दो व्यक्ति धारदार हथियार लहराकर मोहल्ले में आतंक मचा रहे थे। इस सूचना पर तुरंत हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। विकास टंडन के पास से एक लोहे का धारदार चाकू और साहिल बघेल के पास से एक लोहे का धारदार भुजाली जब्त की गई। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस की सघन गश्त और निगरानी जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश गया है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...