
(बिलासपुर) पुलिस ने की गुंडा-निगरानी बदमाशों एवं संदेहियों की जांच
- 08-Apr-25 02:07 AM
- 0
- 0
0 बिलासपुर पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
बिलासपुर, 08 अप्रैल (आरएनएस)। आज दिनांक 08/04/2025 को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल के दिशानिर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा तथा नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में जिले के 8 शहरी थाना क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया गया। प्रात: 6:00 से 9:00 बजे तक संचालित इस अभियान में इन थानों के लगभग सभी आदतन बदमाशों के निवास स्थान वाली बस्तियों, संदेही एवं वारंटी लोगों की गुजर जाँच, बाहर राज्यों से आए बंजारा/डेरा-फेरी वालों तथा अन्य संदेही व्यक्तियों की सरप्राइज चेकिंग की गयी। इस सरप्राइज चैकिंग का उद्देश्य शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना, ऐसे स्थानों पर होने वाली विभिन्न अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना, निगरानी बदमाशों की गुजर जाँच, संदेहियों और वारंटियों की चेकिंग एवं वारंट तामीली करना था। इन 8 शहरी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के अंतर्गत 50 गुंडा, 15 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया तथा 11 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर तस्दीक की जा रही है। थाना सकरी एवं तोरवा के मारपीट एवं चेक बाउंस संबंधी मामलों के 3 स्थायी एवं 3 गिरफ्तारी वारंट भी तामील किए गए।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...