
(बिलासपुर) पैसे के विवाद में रिकवरी एजेंट ने साथियों संग कंपनी ऑफिस में लगाई आग, दो आरोपी गिरफ्तार
- 13-Sep-25 05:32 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। शहर के विनोबानगर इलाके में शुक्रवार रात आगजनी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रिकवरी एजेंट और कंपनी मालिक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के ऑफिस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।
विनोबानगर स्थित रिलायबल कंपनी के ऑफिस में शुक्रवार रात आग लगने की सूचना स्टाफ को मिली। जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि ऑफिस का मुख्य दरवाजा पूरी तरह जल चुका था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि कोरबा निवासी रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल का कंपनी से लगभग 1.5 लाख रुपये की रिकवरी राशि को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि यह रकम उसने कंपनी में जमा नहीं की थी। इसको लेकर कंपनी प्रबंधन ने जब सख्ती दिखाई तो अनुराग ने गुस्से में आकर साथियों के साथ मिलकर ऑफिस में आग लगाने की योजना बना डाली। शुक्रवार रात आरोपी अनुराग पटेल अपने साथियों के साथ ऑफिस पहुंचा और मुख्य दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, फिर मौके से फरार हो गया। हालांकि गनीमत रही कि समय पर आग को काबू में ले लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दरवाजा पूरी तरह से जल गया। पुलिस ने आगजनी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। मुख्य आरोपी अनुराग पटेल की भी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाकर पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...