
(बिलासपुर) फ्री फायर गेम ने ली किशोर जान
- 08-Jul-25 11:59 AM
- 0
- 0
0 फ्री फायर मोबाइल गेम में खोए बच्चे की सड़क पर गिरने से सिर में लगी गंभीर चोट
बिलासपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। चकरभाठा इलाके में मोबाइल गेमिंग के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। फ्री फायर गेम में लीन 14 वर्षीय किशोर आदित्य लखवानी की सड़क पर फिसलकर गिरने से मौत हो गई। घटना के वक्त वह अपने दोस्तों के साथ टहलते हुए गेम खेल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान आदित्य का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोस्तों और उसके भाई राहुल भयानी ने बताया कि गेम खेलते समय आदित्य का ध्यान सड़क पर नहीं था, इसी वजह से वह गिर पड़ा।
परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए पहले बिल्हा और फिर सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल ने बताया कि आदित्य को बचपन से ही फ्री फायर खेलने की आदत थी और वह अक्सर गेम में पूरी तरह डूब जाया करता था।
यह घटना एक बार फिर मोबाइल गेमिंग की लत और इसके खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है, खासकर जब यह बच्चों और किशोरों को वास्तविकता से काट देती है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...