(बिलासपुर) बाइक चोरी और लूटपाट मामले में नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

  • 08-Apr-25 06:02 AM


बिलासपुर, 08 अप्रैल (आरएनएस)। थाना सरकंडा क्षेत्र में लूटपाट और मोटर सायकल चोरी की वारदातों में शामिल फरार आरोपियों पर पुलिस का बड़ा प्रहार किया गया। पुलिस ने दो लूटपाट की घटनाओं और मोटर सायकल चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे 3 चोरी की मोटर सायकल बरामद की गईं, जिनकी कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी श्रीकुमार मरावी ने 02 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी 2025 की रात वह अपनी एक्टिवा स्कूटी लेकर बिलासपुर शहर घूमने गया था। रामसेतू पुल के पास अपनी स्कूटी खड़ी कर वह फ्रेश होने के लिए पुल के नीचे गया, लेकिन जब वापस लौटा तो पाया कि 2-3 लड़के मोबाईल मांगने के बहाने उसके पास आए थे और उसी दौरान वह लड़के मोबाईल छीनकर भाग गए। इसके बाद, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी स्कूटी की चाबी छीनकर स्कूटी भी ले भागे। इस पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी तरह, एक और रिपोर्ट आशीष यादव ने दर्ज कराई थी कि 01 फरवरी 2025 को रात 10 बजे उसने अपनी मोटर सायकल सीबी साइन को गेट के बाहर लाक कर खड़ा किया था, लेकिन 02 फरवरी 2025 की सुबह उसे वह सायकल गायब मिली। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में भी अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी।
इन मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने संदेहियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और तीन आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की, जिनसे लूटी गई मोबाईल, स्कूटी और सोने का लॉकेट बरामद हुआ। इसके अलावा, अन्य फरार आरोपी प्रिंस राज उर्फ जानू और डूमर रंधारी की भी तलाश जारी थी। 7 अप्रैल 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजकिशोर नगर में मोटर सायकल चोरी करने के प्रयास में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेड डाली और आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने अपने साथी डूमर रंधारी के साथ मिलकर सरकण्डा और थाना सीपत क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की बात कबूली। आरोपी से तीन चोरी की मोटर सायकल बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रिंस राज उर्फ जानू 29 वर्ष निवासी तिफरा और डूमर रंधारी 45 वर्ष निवासी घाटपुरा थाना कोसामुंडा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में कुल 5 आरोपी शामिल थे, जिनमें से 2 आरोपी नाबालिग थे। पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से क्षेत्र में लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर काबू पाया गया है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment