
(बिलासपुर) बिलासपुर: -1मिर्ची गैंगÓ की सक्रियता!
- 28-Sep-25 03:40 AM
- 0
- 0
० आपसी विवाद में दो युवतियों ने युवक पर फेंका मिर्ची पाउडर, वीडियो वायरल
बिलासपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। बिलासपुर शहर में 'मिर्ची गैंगÓ की संदिग्ध सक्रियता का एक नया मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद के चलते दो युवतियों ने एक युवक पर अचानक मिर्ची पाउडर फेंककर हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवतियां किसी विवाद को लेकर एक युवक से बहस कर रही हैं, और इसी दौरान उनमें से एक युवती ने युवक की आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया। सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि मिर्ची पाउडर फेंकने वाली इन युवतियों के देह व्यापार (स्द्ग& ङ्खशह्म्द्म) से जुड़े होने की आशंका है। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस घटना के वायरल होने के बावजूद, अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है, लेकिन शिकायत के अभाव में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। यह घटना शहर में नए तरह के गिरोह की सक्रियता को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...