(बिलासपुर) महुआ शराब बेचने वाला पकड़ाया

  • 08-Oct-25 02:21 AM

बिलासपुर, 08 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की चौकी बेलगहना थाना कोटा पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा 25 लीटर शराब महुआ शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दिनांक 07.10.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बहेरामुड़ा में किताब सिंह नेताम अपने घर के कोलाबाड़ी मे महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा हैँ,टीम गठित कर ग्राम बहेरामुड़ा में रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी किताब सिंह नेताम पिता समारू सिंह नेताम उम्र 23 वर्ष निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से 3 अलग अलग प्लास्टिक जरिकेन मे 25 लीटर शराब कुल कीमती 2500 रू को विधिवत जप्त कर आरोपी  के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी किताब सिंह नेताम पिता समारू सिंह नेताम उम्र 23 वर्ष निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को विधिवत गिरफ्तार कऱ न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment