(बिलासपुर) मारे गए नक्सली के बेटे ने हाईकोर्ट में जांच की मांग की, कोर्ट ने मांगी पोस्टमार्टम रिपोट

  • 06-Oct-25 03:44 AM

बिलासपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। अबूझमाड़ (नारायणपुर) में 23 सितंबर को हुए कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में मृतक माओवादी कमांडर रामचंद्र रेड्डी के बेटे ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि उनके पिता की मौत एनकाउंटर में नहीं, बल्कि पुलिस हिरासत में हुई थी। मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में हुई, जिसमें कोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्ता की मांग है कि पूरे मामले की जांच राज्य से बाहर के किसी स्वतंत्र एजेंसी या अधिकारी से कराई जाए। याचिका में यह भी उल्लेख है कि मृतक पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के आरोप जरूर थे, लेकिन उसे एनकाउंटर का रूप देकर मारा गया। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है, जहां कोर्ट ने छत्तीसगढ़ पुलिस को निर्देश दिया था कि जब तक हाईकोर्ट इस मामले में निर्णय नहीं लेता, तब तक रामचंद्र रेड्डी के शव को न दफनाया जाए और न ही अंतिम संस्कार किया जाए। बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 सितंबर को नक्सल विरोधी अभियान के तहत रामचंद्र रेड्डी और एक अन्य नक्सली कादरी सत्यनारायण रेड्डी को मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही थी। राज्य सरकार ने रामचंद्र रेड्डी को एक वांछित माओवादी कमांडर बताया था, जिस पर सात राज्यों में करीब दो करोड़ का इनाम घोषित था। अब हाईकोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में करेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment