(बिलासपुर) मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाली युवती की मौत, दो अन्य अस्पताल में भर्ती
- 14-Jul-25 05:35 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। सिरगिट्टी क्षेत्र में स्थित एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत तीन युवतियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया था। पीडि़तों ने बताया कि तबीयत बिगडऩे पर उन्होंने स्वयं दवा ली थी, जिसके बाद स्थिति और गंभीर हो गई। हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवतियां बिलासपुर से बाहर की रहने वाली थीं और सिरगिट्टी स्थित एक निजी मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थीं। घटना के बाद कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...