
(बिलासपुर) में मिर्ची पाउडर फेंककर युवक पर हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
- 30-Sep-25 02:20 AM
- 0
- 0
बिलासपुर। रायपुर, 30 सितम्बर (आरएनएस)। शहर के पुराने बस स्टैंड रोड पर 27 सितंबर की रात एक युवक और युवतियों के बीच हुए विवाद ने तब तूल पकड़ लिया जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चार लोग आपस में गाली-गलौच और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं, वहीं एक युवती द्वारा युवक पर मिर्ची पाउडर फेंकने की घटना भी सामने आई है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि यह विवाद आपसी पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था। घटना में शामिल लोगों की पहचान रीना साहू (22 वर्ष, यदुनंदन नगर तिफरा), ईसाक उर्फ पुनम (30 वर्ष, गीतांजली नगर), जितेश उर्फ संतोष कारके (मंगला अभिषेक विहार) और एक नाबालिग के रूप में हुई है।सभी पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने आपसी सहमति से मामले को सुलझाने की इच्छा जताई और लिखित समझौते के जरिए एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही।हालांकि, पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी आरोपियों पर बीएनएसएस की धारा 126 और 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके साथ ही, मोटरयान अधिनियम की धारा 122 और 170 के तहत भी संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...