(बिलासपुर) में हैवानियत की हदें पार, 6 साल की मासूम से दुष्कर्म

  • 24-Sep-25 11:25 AM

बिलासपुर,24 सितंबर (आरएनएस):में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग लड़के ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. यह घटना बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र के बरद्वार गाँव की है.

मासूम को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग लड़का अपने नाना के घर आया हुआ था. उसने सोमवार को घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ नाना के घर ले गया. वहाँ उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान, बच्ची की बड़ी बहन ने आरोपी को यह घिनौना काम करते हुए देख लिया. उसने तुरंत अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके बाद, बच्ची के परिवार वालों ने कोटा थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नाबालिग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment