(बिलासपुर) युवक से मारपीट कर पैसे मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार

  • 17-Jun-25 03:23 AM

बिलासपुर,17 अप्रैल (आरएनएस) जिले की सकरी थाना पुलिस ने  थानाक्षेत्र स्थित शराब भट्टी के पास एक युवक से मारपीट कर पैसे की मांग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16.06.2025 को प्रार्थी शिवपूजन चौधरी, निवासी आवासपारा सकरी द्वारा थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दोपहर लगभग 3 बजे शराब भट्टी सकरी में शराब लेने गया था तभी राहुल माखीजा अपने साथी मुरली माखीजा एवं अजय उर्फ अज्जू पृथवानी (रायपुर निवासी) के साथ वहां पहुँचा। आरोपियों ने प्रार्थी को  शराब पीने के लिए पैसे की मांग की, और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्कों से मारपीट कर चोट पहुंचाई। प्रार्थी की शिकायत पर थाना सकरी में आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया, तथा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले में पुलिस ने राहुल माखीजा पिता शंकर माखीजा, उम्र 26 वर्ष, निवासी शांति नगर सकरी,अजय उर्फ अज्जू पृथवानी पिता दीपक पृथवानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी ईदगाह भाठा, रायपुर तथा मुरली माखीजा पिता घनश्याम माखीजा, उम्र 42 वर्ष, निवासी शांति नगर सकरी को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गुंडा तत्वों पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं इस प्रकार की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment