
(बिलासपुर) रतनपुर में नवरात्रि के दौरान चाकूबाजी की घटना से मचा हड़कंप, दो युवक घायल
- 30-Sep-25 10:38 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। नवरात्रि पर्व के सप्तमी की रात रतनपुर स्थित प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर परिसर में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने दो अन्य युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और भक्तों में दहशत का माहौल बन गया। हालात को बिगडऩे से रोकने के लिए मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और पुलिस बल ने तत्काल मोर्चा संभाला। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित रतनपुर में मां महामाया का मंदिर है, जहां नवरात्रि के अवसर पर हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भारी भीड़ के बीच हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...