
(बिलासपुर) रहस्यमयी तरीके से लापता युवक ने खुद फोन कर बताया अपहरण, 10 लाख की फिरौती की मांग
- 06-Oct-25 05:50 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर के एक युवक के कथित अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। युवक बिलासपुर में किराये के मकान में रह रहा था और गांव लौटने के दौरान रहस्यमय हालात में लापता हो गया। परिजनों का दावा है कि युवक ने खुद फोन कर अपहरण की जानकारी दी है और 10 लाख रुपये की फिरौती अपने ही बैंक खाते में जमा करने को कहा है। पीडि़त परिवार द्वारा सीएम हाउस को सूचना देने के बाद पुलिस हरकत में आई है और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के देहराखार नयापारा निवासी संजय कुमार यादव, जो कि पिछले 10 वर्षों से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रह रहा था, 1 अक्टूबर को गांव लौटने की बात कहकर निकला था। लेकिन घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए। पिता बालेश्वर यादव ने जब उसे कॉल किया, तो उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ मिला। इसी बीच, संजय ने खुद अपने पिता को कॉल कर बताया कि 8 से 10 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे छोडऩे के बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। उसने बार-बार कॉल कर पिता से यही बात दोहराई और कहा कि रकम उसके ही बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाए। इसके बाद उसका मोबाइल फिर से बंद हो गया।
पुलिस को मिले लोकेशन से उलझी जांच
परिजनों की शिकायत के बाद जब मामले की जानकारी सीएम हाउस तक पहुंची, तो वहां से फोन आने पर सिविल लाइन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच तेज कर दी है। मोबाइल ट्रैकिंग से पुलिस को कभी लोकेशन बिलासपुर, तो कभी गौरेला और रायगढ़ का मिल रहा है, जिससे जांच और भी उलझ गई है। मोबाइल बार-बार ऑन-ऑफ हो रहा है, जिससे पुलिस की टीम ठोस सुराग नहीं जुटा पा रही है।
युवती के साथ रह रहा था युवक
जांच में सामने आया है कि संजय अपने किराए के मकान में कोरबा जिले की एक युवती के साथ रह रहा था। पुलिस ने जब युवती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि संजय गांव जाने की बात कहकर निकला था और उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है। मकान पर ताला लगा हुआ मिला है।
कई सवाल खड़े कर रहा है मामला
युवक का बार-बार खुद कॉल करना, फिरौती की रकम अपने ही खाते में मंगवाना, और मोबाइल लोकेशन का बार-बार बदलना—इन सभी बातों ने पुलिस को संदेह में डाल दिया है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें खुद अपहरण का नाटक करने की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा रहा है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...