
(बिलासपुर) वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने किया थाना बिल्हा का अकास्मिक निरीक्षण,पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत
- 01-Oct-25 03:00 AM
- 0
- 0
बिलासपुर,01 अक्टूबर(आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह बिलासपुर (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 01.10.2025 को थाना बिल्हा का अकास्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक डीआर टण्डन व थाना बिल्हा स्टॉफ उपस्थित थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना के रिकार्ड को दुरूस्त करने के साथ रख रखाव पर जोर दिया। स्टाफ का मनोबल बढाकर क्षेत्र के सूचना तंत्र मजबूत कर अपराध रोकने हेतू प्रेरित कर बेसिक पुलिसिंग पर काम करने निर्देशित किया गया साथ ही थाना के निम्नलिखित कर्मचारियो का अच्छे कार्य करने पर नगद ईनाम से पुरस्कृत किया।
आरक्षक क्रमांक 1390 संतोष मरकाम द्वारा थाना बिल्हा के अपराध क्रमांकं 143/2025 धारा 305,3(5),329(1) भा.न्या.सं. के प्रकरण मे 32 लाख रूपये केे सोने चांदी के जेवरात बरामद कराने पर ।
आरक्षक क्रमांक 1431 अर्जुन जांगडे द्वारा वर्ष 2025 के धारा 137(2) भा.न्या.सं. के 03 मामलों के अपह्ता की बरामदगी/लाईन आर्डर डियुटी पर।
आरक्षक क्रमांक 224 राजेश यादव का मददगारी के साथ साथ 18 प्रकरण की विवेचना कर समय पर चालान माननीय न्यायायल प्रस्तुत करने पर।
आरक्षक क्रमांक 379 सुरेन्द्र पटेल रीडर कार्य के साथ साथ 16 गुम इंसान की दस्तयाबी व 06 अपराधो के विवेचना कर निकाल करने पर।
प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा का चोरी के मामले मे अज्ञात संदिग्ध का गिरफ्तारी करने पर व विवेचना मे त्वरित कार्यवाही के साथ डियुटी मे तत्परता के लिये।
थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू का अपराधो की त्वरित निकाल, लाईन आर्डर डियुटी के साथ थाना बिल्हा मे स्टाफ हेतु सफल मेस संचालित करने पर।
आकस्मिक निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बिल्हा क्षेत्र का भ्रमण करते हुये अग्रसेन चैक पहुॅचकर स्थापित मॉ दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त किये व लोगो से क्षेत्र के बारे मे जानकारी लिये।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...