(बिलासपुर) शराब पीकर गाड़ी चलाने के नाम पर पुलिस ने मांगे 50 हजार

  • 07-Oct-25 01:44 AM

० एनटीपीसी  कर्मचारी ने डिप्रेशन में पी लिया जहर, व्यवसायी ने भी लगाया वसूली का आरोप
बिलासपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। सीपत पुलिस पर एनटीपीसी कर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगाकर पुलिस ने 50 हजार रुपये की डिमांड कर धमकी दी। डर से उसने घर पहुंचकर जहर पी लिया। एनटीपीसी कर्मी को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी की पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है, जिस पर जांच की जा रही है। वहीं पुलिस पर एक व्यापारी की गाड़ी को 24 हजार रुपये लेकर छोडऩे और फिर दोबारा कार्रवाई करने का आरोप भी लगा है। जिस पर व्यापारी ने शिकायत कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। दोनों मामला सीपत थाने का है। सीपत के उज्जवल नगर एनटीपीसी कॉलोनी में रहने वाले धीरेंद्र मंजारे, एनटीपीसी के एचआर विभाग में काम करते हैं। उनकी पत्नी रामेश्वरी ने बताया कि रविवार को धीरेंद्र शराब लेने के लिए शराब दुकान गए थे। शराब लेकर निकलते समय, सीपत थाने के कुछ जवानों ने उन्हें पकड़ लिया और थाना ले जाकर उनकी गाड़ी को जब्त कर दिया। पत्नी के मुताबिक, थाने में धीरेंद्र से 50 हजार रुपये की मांग की गई। रुपये नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी गई। धीरेंद्र पुलिस की धमकी से डर गए। उन्हें पैसे लाकर देने के लिए कहा गया, तो कर्मचारी थाने से अपने घर जाने के लिए निकले और रास्ते में जहर पी लिया। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपनी पत्नी को दी। तब रामेश्वरी ने पति की तलाश कर उन्हें एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद अपोलो रेफर कर दिया गया। अपोलो में भर्ती कर धीरेंद्र का इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment