(बिलासपुर) शराब पीने के लिए पैसे नही दिये तो किया मारपीट,आरोपी गिरफ्तार
- 12-Sep-25 02:46 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 12 सितम्बर (आरएनएस)। जिले की सकरी थाना पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास सकरी निवासी प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका लड़का मोहल्ले में खेल रहा था उसी समय मोहल्ले का भकालू भार्गव उसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा पैसे नही देने पर आरोपी द्वारा आहत को अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर धक्का दिया जिससे आहत को पीठ सिर में चोट लगा प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सकरी में धारा 296,115(2),351(2),119(1) बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान सकरी टीम द्वारा आरोपी डेनिस भार्गव उर्फ भकालु पिता प्रेम सिंह भार्गव उम्र 18 वर्ष 28 दिन निवासी अटल आवास सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...

