
(बिलासपुर) शांति भंग की आशंका पर बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
- 06-Oct-25 01:47 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की सरकंडा थाना पुिलस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर शांति भंग की आशंका के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही के तहत नवीन कुमार झा पिता अमरेन्द्र झा उम्र 44 वर्ष निवासी कॉलोनी विहार के सामने शर्मा विहार, खमतराई, मनीष श्रीवास पिता ओमप्रकाश श्रीवास उम्र 35 वर्ष निवासी विद्या मंदिर पुस्तकालय के सामने खपरगंज, थाना कोतवाली, रजा खान पिता ताज खान उम्र 22 वर्ष निवासी मेलापारा, चाटीडीह तथा राम बघेल पिता स्व. छगनलाल बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी अमरैया चौक, चिंगराजपारा, सरकंडा के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...