
(बिलासपुर) सरकण्डा क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
- 16-Oct-25 02:53 AM
- 0
- 0
० आरोपी के कब्जे से पीकप वाहन में लोड अवैध कबाड़ किमती 195000/- रू. जप्त।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
बिलासपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। अनिल यादव पिता स्व. लखन यादव उम्र 25 वर्ष निवासी बलिहारी चौक सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु आज दिनांक 15.10.2025 को रवाना हुआ, दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि कंवल ठाकुर कबाड़ी भण्डारी प्लाट सरकण्डा का चोरी का कबाड़, बिजली तार खरीद कर कही दुसरे जगह बिक्री करने के भेजने की तैयारी कर रहा है, उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, जहां मौके पर पीकप में लोड सिल्वर का चादर एवं बिजली का तार कुल किमती 195000रू. का बरामद हुआ जिस संबंध में पीकप चालक अनिल यादव से पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताने से विधिवत् कार्यवाही करते हुये अवैध कबाड़ को जप्त कर चोरी की मशरूका होने की पूर्ण संभावना पर से धारा 35(1)बीएनएसएस/303 बीएनएस के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...