
(बिलासपुर) सामाजिक सौहाद्र बिगाडऩे के प्रयास करने वाले आरोपियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई
- 08-Jul-25 06:09 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। सिटी कोतवाली पुलिस ने मोहर्रम सवारी के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी सवारी में विघ्न डालने के उद्देश्य से अश्लील गालियां देने और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोपी हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दिनांक 07 जुलाई 2025 को प्रार्थी मोहम्मद मुस्तकीम (उम्र 29 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके भाई हफीज अली, जो नाले हैदर सवारी के सुन्नी समाज के सदस्य थे, वे तैबा चौक से खपरगंज के लिए सवारी गश्त कर रहे थे। सुबह करीब 04:00 बजे जब वे खपरगंज ईमामबाड़ा के पास पहुंचे, तो आरोपियों ने सवारी के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज की और सवारी में लगे चांदी के नाल को खींचकर झुमाझटकी की। इसके बाद, उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, आरोपियों ने सवारी को अशुद्ध करने की कोशिश की और नाली का पानी और गोबर डालने की धमकी दी, जिससे दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। सुहैल उर्फ सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम 40 वर्ष, निवासी खपरगंज, ईमामबाड़ा, मोहम्मद समीर रजा 26 वर्ष निवासी मसानगंज, मस्जीद गली व जुनैद रजा 19 वर्ष निवासी खपरगंज, ईमामबाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया और त्वरित कार्रवाई शुरू की। मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 350/25 धारा 353 (ग), 296, 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...