(बिलासपुर) सास व साली पर हमला करने वाला गिरफ्तार

  • 01-Oct-25 03:00 AM

बिलासपुर,01 अक्टूबर(आरएनएस)। बिलासपुर की सीपत थाना पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर अपनी सास के साथ मारपीट करने तथा बीच बचाव करने आई साली पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि आरोपी संतोष कुमार घृतलहरे अपने ससुराल ग्राम डगनिया आया हुआ था जो अपनी सास यशोदा मिरी से शराब पीने के लिये पैसा मांगा, पैसा देने से मना करने पर आरोपी संतोष जबरन अपनी सास को अश्लील गाली गलौच जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मे रखे लोहे की हशिया से यशोदा के साथ मारपीट करने लगा वहीं बीच बचाव करने जब साली कविता मिरी आई तो उनके साथ भी हाथ मुक्का व हशिया से मारपीट किया।  आरोपी के मारपीट करने से यशोदा के सिर, हाथ, पीठ, चेहरा मे, तथा कविता के सिर, बांये हाथ की कलाई मे चोट लगी। जिसके रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण के त्वरित कार्यवाही कर आरोपी संतोष कुमार घृतलहरे को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपनी सास के साथ पैसो की मांग कर मारपीट करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सीपत से धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा गया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment