(बिलासपुर) स्कूल में शराब पार्टी करते वीडियो वायरल, दो शिक्षक निलंबित

  • 23-Oct-25 05:23 AM


बिलासपुर, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय समय में प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को स्कूल परिसर में शराब पार्टी करते और मुर्गा पार्टी मनाते हुए पकड़ा गया।
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें दोनों शिक्षक बच्चों के सामने शराब पीते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल जांच समिति गठित की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, निलंबन के बाद दोनों के खिलाफ आगे और सख्त विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना ने न केवल शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है, बल्कि अभिभावकों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment