(बिलासपुर) स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने -1आयुष्मान कार्ड महाअभियान, आज 70 वार्डों में लगेंगे शिविर
- 13-Oct-25 05:39 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज, 13 अक्टूबर को 'आयुष्मान कार्ड महाअभियानÓ का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय विशेष अभियान है, जिसके तहत नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे।
पीडीएस दुकानों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्ड बनेंगे
आम जनता को स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए, सभी 70 वार्डों की पीडीएस (शासकीय राशन) दुकानों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिसके माध्यम से वे ?5 लाख तक की नि:शुल्क उपचार सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे शिविर में आते समय निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ जरूर लाएं:
आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर ये दस्तावेज पहचान सत्यापन के लिए अनिवार्य हैं, जिससे आयुष्मान कार्ड तुरंत जारी किया जा सके।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'वय वंदना कार्डÓ भी
इस महाअभियान के दौरान, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से 'वय वंदना कार्डÓ भी बनाए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा जिनके आधार कार्ड में न्यूनतम आयु 70 वर्ष अंकित है। जिन वरिष्ठ नागरिकों को पहले से सामान्य आयुष्मान कार्ड जारी हो चुका है, उन्हें भी 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के लिए अपना केवाईसी पुन: कराना अनिवार्य होगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी तथा अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करें।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...