(बिलासपुर) होमगार्ड की गुंडागर्दी, ट्रैक्टर मालिक को जड़ा तमाचा, जेब से निकाला मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिलान्तर्गत रतनपुर थाना क्षेत्र के लारीपारा के एक युवक ने होमगार्ड के खिलाफ मारपीट और मोबाइल लूटने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इधर अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.खनिज विभाग को कोटा क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत मिल रही थी. बीते शनिवार को खनिज विभाग का स्टाफ विभागीय वाहन से पैट्रोलिंग पर था. स्टाफ लारीपारा पहुंचा. यहां एक होटल में ट्रैक्टर मालिक नितेश कुमार साहू नाश्ता कर रहा था. चारों उसके पास पहुंचे. इस बीच एक नगर सैनिक (होम गार्ड) होटल के भीतर पहुंचा और ट्रैक्टर मालिक से गाली-गलौज करने लगा.थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर मालिक बाहर आया, तो पहले से तमतमाए नगर सैनिक ने ट्रैक्टर मालिक थप्पड़ जड़ दिया फिर उसका मोबाइल भी लूट लिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीडि़त ट्रैक्टर मालिक ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...