
(बिलासपुर) फर्जी आधार कार्ड और कूटरचित दस्तावेजों से भूमि हड़पने वाले साइबर कैफे संचालक सहित छह गिरफ्तार
- 10-Jul-25 05:56 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, 10 जुलाई (आरएनस)। सरकंडा थाना पुलिस ने एक सुनियोजित भूमि धोखाधड़ी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले साइबर कैफे संचालक दीपक कुमार साहू सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध क्रमांक 934/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318, 338, 336(3), 340, 3(5), और 61(2) के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में की गई, जिसमें प्रार्थी प्रकाश दुबे की पैतृक भूमि को कूटरचित दस्तावेजों और फर्जी आधार कार्ड के जरिए बेचने का पर्दाफाश हुआ।
प्रकाश दुबे, जूना बिलासपुर निवासी, ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पैतृक भूमि (ग्राम खमतराई, पटवारी हल्का नंबर 25, खसरा नंबर 672, रकबा 56 डिसमिल) को उनके मृत पिता भैयालाल दुबे के नाम से फर्जी व्यक्ति भैयालाल सूर्यवंशी को खड़ा कर अनुज मिश्रा के नाम रजिस्ट्री कर दी गई। भूइयां ऐप के माध्यम से जानकारी मिलने पर इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, और थाना प्रभारी नीलेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने अनुज कुमार मिश्रा, राहुल पटवा, और अभिषेक दुबे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि मंगलदास पंडो (माहुली, बलरामपुर) को भैयालाल दुबे के स्थान पर खड़ा कर और राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर रजिस्ट्री कराई गई। इसके बाद मंगलदास पंडो और राम गोविंद पटवा को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रियांशु मिश्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र नगर चौक स्थित महामाया साइबर कैफे के संचालक दीपक कुमार साहू को पकड़ा, जिसने जनवरी 2025 में फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था। पुलिस ने साहू के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड की मूल प्रति, कंप्यूटर सेट, और कलर प्रिंटर जब्त किए।
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और प्रकरण में आगे की जांच जारी है। सरकंडा पुलिस ने चेतावनी दी है कि भूमि धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में भूमाफियाओं और साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...