(बिलासपुर )तखतपुर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, महिला से रिश्वत लेकर आरोपी को छोड़ा, एसएसपी ने हटाया

  • 25-Sep-25 12:00 AM

बिलासपुर, 25 सितबंर (आरएनएस)। जिले के तखतपुर थाने से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल पर पीडि़त महिला से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए रिश्वत लेने और आरोपी को बचाने के बदले उगाही करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले के उजागर होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को *लाइन अटैच* कर दिया है।क्या है मामला?तखतपुर क्षेत्र की एक महिला ने छेड़छाड़ और लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का रुख किया था। लेकिन टीआई अनिल अग्रवाल ने मामला दर्ज करने से पहले 30 हजार रुपये की मांग की। मजबूरी में महिला ने तत्काल 10 हजार रुपये थानेदार को दिए और बाकी राशि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद देने का वादा किया।इसके बाद जब एक आरोपी को पकड़ा गया, तो टीआई ने उस पर लूट की गंभीर धारा लगाने से बचाने और मुचलके पर छोडऩे के एवज में आरोपी पक्ष से 20 हजार रुपये की अवैध वसूली की। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत महिला और उसके पति ने सीधे एसएसपी से की।एसएसपी की सख्त कार्रवाईशिकायत मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया और पीडि़ता को वसूली गई रकम भी वापस दिलवाई। इसके साथ ही विवेक पांडेय को नया तखतपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।सिस्टम पर फिर उठे सवालइस मामले ने पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस पुलिस अधिकारी पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी थी, उसी ने पीडि़ता से पैसे लेकर न सिर्फ उसका भरोसा तोड़ा, बल्कि आरोपी को भी बचाने की कोशिश की।एसएसपी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से यह संकेत जरूर मिला है कि भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट है कि नीचे के स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत किए जाने की जरूरत है।यह घटना आम लोगों की उस उम्मीद पर सवाल खड़ा करती है, जहां वे न्याय की तलाश में पुलिस के पास जाते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment