(बिलासपुर ) नवरात्रि पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी

  • 20-Sep-25 01:15 AM

000डोंगरगढ़ में रुकेंगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें
बिलासपुर , 20 सितम्बर (आरएनएस)। इस शारदीय नवरात्रि माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। इस बार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की गई है।हर साल की तरह इस साल भी 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ में भव्य नवरात्रि मेला लगेगा। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुँचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी स्टॉपेज दिया है। इनमें बिलासपुर से लेकर बीकानेर, चेन्नई, पुणे और सिकंदराबाद तक जाने वाली गाडिय़ाँ शामिल हैं।रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी चलाने का फैसला किया है, ताकि स्थानीय यात्रियों और श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सुविधा मिल सके। इसके साथ ही कुछ पैसेंजर ट्रेनों को डोंगरगढ़ और रायपुर तक अस्थायी रूप से विस्तारित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे यात्रियों को न केवल यात्रा में आसानी होगी बल्कि उन्हें समय की भी बचत होगी।रेलवे ने अपील की है कि श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से ट्रेन की जानकारी जरूर लें।इस तरह नवरात्रि पर्व के अवसर पर रेलवे की यह विशेष व्यवस्था माँ बम्लेश्वरी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है और उनकी यात्रा सुरक्षित और आसान बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment