(बिलासपुर-तखतपुर)पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में भाजपा नेता के बेटे का नाम
- 23-Sep-25 10:34 AM
- 0
- 0
बिलासपुर- तखतपुर,23 सितंबर (आरएनएस): अपनी पत्नी के कथित अवैध संबंधों से दुखी होकर एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार एक स्थानीय भाजपा नेता के बेटे को ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
यह घटना बेलपान गांव की है, जहाँ के निवासी देवलाल मरकाम (उम्र 52 वर्ष) का शव अमने मार्ग के पास एक पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि देवलाल सुबह करीब 4:30 बजे घर से निकले थे। राहगीरों ने जब शव देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक पत्र मिला। इस पत्र में देवलाल ने लिखा है कि उसकी पत्नी का भाजपा नेता के बेटे के साथ नाजायज रिश्ता था।
Related Articles
Comments
- No Comments...