(बिलासपुर-रायपुर) असम के सीएम हेमंत बिस्सा आज न्यायधानी बिलसपुर में

  • 26-Oct-23 12:00 AM

0-भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन रैली में होंगे शामिल बिलासपुर-रायपुर, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। न्यायधानी बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवार आज रैली निकालकर अपना-अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे। रैली के माध्यम से ही भाजपा एक तरह से यहां शक्ति प्रदर्शन करने वाली है। शहर के वाजपेयी मैदान में आयोजित सभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे। भाजपा नेता और बिल्हा विधानसभा के प्रत्याशी धरमलाल कौशिक और अमर अग्रवाल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश की जनता, कांग्रेस सरकार की खोखली घोषणाओं के भ्रमजाल से ऊपर उठ चुकी है। पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भूपेश की सरकार में जन आधार होता, तो विधायकों को खोजने में इतनी देर नहीं होती। भाजपा ने जीतने वाले चेहरों को चुनाव में उतारा है। भाजपा विधायक रजनीश सिंह का टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति भारतीय जनता पार्टी में टिकट का फैसला करती है। टिकट वितरण में कोई असंतोष की बात नहीं है। भाजपा ने सबसे पहले टिकटों की घोषणा की। भाजपा नेताओं ने बताया कि भाजपा के दावेदार शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। इसके साथ ही सामूहिक नामांकन की परंपरा को निभाते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के मुख्य आतिथ्य में बिलासपुर जिले के सभी प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ विजय संकल्प रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे। रैली जगन्नाथ मंगलम से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वाजपेयी मैदान पहुंचेगी। प्रत्याशी पहले नामांकन पत्र जमा करेंगे। डीके-




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment