
(बिलासपुर-रायपुर) आरक्षक बना देवदूत, बचाई महिला की जान
- 23-Oct-24 07:00 AM
- 0
- 0
बिलासपुर-रायपुर, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। अपनी सूझबूझ से एक महिला की जान बचाने वाले डॉयल 112 के आरक्षक धर्मेद्र बघेल को एसपी रजनेश सिंह ने पुरस्कृत किया है।
सूत्रों ने बताया कि चकरभाठा रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने ट्रेन से उतरते ही ज़हर का सेवन कर लिया था और सटेशन में ही अचेत होकर गिर पड़ी थी। उसकी गोद में तीन महीने का मासूम बच्चा था। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। टास्क मिलने पर चकरभाठा-112 की टीम के आरक्षक धर्मेश बघेल और चालक दुर्गेश साहू महज आठ मिनट के भीतर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। महिला पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा चुकी थी और बेहोशी की हालत में थी। आरक्षक धर्मेश ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत बच्चे को अपनी गोद में उठाया और लोगों की मदद से महिला को 112 वाहन से बिलासपुर के अस्पताल पहुँचाया, जहां उसकी जान बचा ली गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक धर्मेश बघेल को पुरस्कृत किया है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...