(बिलासपुर-रायपुर) ऑटो चालक की सिर कुचलकर हत्या, स्कूल परिसर में मिली लाश

  • 15-Oct-24 06:45 AM

बिलासपुर-रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा के सेजेस स्कूल परिसर में एक युवक की लाश मिलने के बाद से ही सनसनी फैल गई। थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित स्वामी आत्मानंद सकूल चिंगराजपारा के प्रांगण में रिक्शा चालक की लाश मिली है। सूत्रों ने बताया कि लिंगियाडीह के दुर्गा नगर सब्जी बाजार के पास रहने वाले सत्यनारायण यादव 37 वर्ष ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाता था और किराए के मकान में रहता था। बीती रात स्कूल भवन के पास उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया। आज सुबह स्कूल खुलने के बाद एक रक्तरंजित शव देख स्कूल स्टॉफ भी भयभीत हो गया और तत्काल इसकी सूचना सरकंडा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को पता चला है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर को पत्थर से कुचला गया। घटना स्थल से मृतक की ई-रिक्शा और उसका गमछा आदि बरामद किया गया है।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment