(बिलासपुर-रायपुर) तंबाखू व्यवसायी के ठिकानों पर जीएसटी का छापा

  • 01-Feb-25 11:38 AM

बिलासपुर-रायपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)।  न्यायधानी में तंबाखू व्यापारी सुंदरदास एंड कंपनी के ठिकानों पर जीएसटी ने छापा मारा है. कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा के सरकंडा स्थिति घर और फैक्ट्री में टीम पहुंची है. दस्तावेजों की जांच के साथ कंपनी से जुड़े लोगों से जीएसटी के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. बताया जार हा कि यह कार्रवाई जीएसटी चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment