
(बिलासपुर-रायपुर) तालाब में डूबकर मासूम की मौत, दूसरी गंभीर
- 20-Apr-25 07:18 AM
- 0
- 0
बिलासपुर-रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। न्यायधानी बिलासपुर में दो सगी बहने तालाब में डूब रही थी। इनमें से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिहार निवासी विकास साहू अपने परिवार के साथ तिफरा में किराए का मकान लेकर रहता है और फेरी लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है। रोज की तरह वह फेरी लगाने के लिए निकल गया था। इस दौरान उसकी दोनों बेटियां अनोखा कुमारी 4 वर्ष और बबीता कुमारी 6 वर्ष घर के पास खेल रहे थे। कुछ समय बाद लोगों ने तिफरा तालाब में दोनों बच्चियों को नहाते हुए देखा इसके बाद बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर तालाब की ओर गए। जहां बड़ी बेटी बबीता कुमारी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं छोटी बच्ची को बचा लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...