
(बिलासपुर-रायपुर) युवक ने फांसी लगाकर दी जान
- 23-Oct-24 06:53 AM
- 0
- 0
बिलासपुर-रायपुर, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। मल्हार थाना क्षेत्र के ग्राम कारियाताल नेवारी स्थित एक मकान में एक युवक की फांसी पर लटकती लाश देख गांववाले सकते में आ गए। तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्य मार्ग स्थित ग्राम सोनी सुमन का घर है। इसी मकान में गांव में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने देखा कि सोनी सुमन के बाड़ी में लगे कौहा पेड़(अर्जुन पेड़) पर ग्राम कारियाताल नेवारी निवासी दीपक सिंह ठाकुर (मोनू) पिता उदय सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष की लाश पेड़ से लटकती मिली है जो पेड़ में रस्सी के सहारे झूल रहा था। वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोनी सुमन के घर के आंगन में कपड़ा सुखाने वाले रस्सी को काट पेड़ से बांध फांसी पर झूल गया होगा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 और मल्हार पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है। वही मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक ने अपने घर से 200 मीटर दूर किसी दूसरे के घर में आत्महत्या क्यों किया पुलिस इसकी जांच कार्यवाही में जुट गई है। वही शव को पोस्टमार्टम हेतु मस्तूरी भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होगी कि युवक की मौत किन परिस्थितियों से हुई है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...