(बिलासपुर-रायपुर) श्रेष्ठ कर्तव्य निर्वहन करने वाले 40 आरक्षक हुए पुरस्कृत

  • 13-Apr-25 07:21 AM

बिलासपुर-रायपुर, 13 अप्रैल (आरएनएस)। दिनांक 12.04.2025 को रक्षित केन्द्र स्थित बिलासागुडी में रजनेश सिंह (भापुसे) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्रीमति अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं नोडल अधिकारी डायल-112 के द्वारा डायल 112 योजनांतर्गत जिला बिलासपुर में संचालित डायल-112 में कार्यरत कर्मचारियों, डीपीसीआर स्टाफ, जिला एबीपी एवं टीपीएल प्रबंधक की संयुक्त बैठक ली गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा डायल-112 के सुचारू संचालन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुंओ पर चर्चा करते हुए डायल-112 की आपातकालिन सेवा का जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने एवं पूरे सेवाभाव के साथ पीडि़त की मदद् करने का निर्देश देते हुए ईआरव्ही स्टाफ को निर्धारित रिस्पांस टाईम को ध्यान रखते हुए इवेंट में त्वरित कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 के स्टाफ अकेले ही भीड़ में और हर इवेंट पर तत्काल पहुंच कर श्वह्म्1 स्टाफ  हर परिस्थिति  सामना करते हुए,  प्रकरणों का निराकरण करते हैं। और आम जनता को मदद पहुंचाते है। ?? पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा डायल-112 में अच्छे कार्य करने वाले 40 आरक्षकों/चालकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कुछ प्रकरण इस प्रकार हैं-
1. दिनांक 13.12.2025 को थाना सीपत क्षेत्र में ग्राम मटियारी में एक व्यक्ति पारिवारिक विवाद के कारण चिडिमार बंदूक से अपने दादी, बड़े भाई एवं भांजा को गोली मारकर गंभीर घायल कर फरार हो रहा था, मौके पर पहुंची 112 टीम द्वारा पकड़कर थाना सीपत सुपुर्द किया जहां आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 646/24 धारा 110 बी.एन.एस. की कार्यवाही की गई है।
2. दिनांक 23.01.2025 को थाना बिल्ह क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक ट्रेलर चोरी कर ले जाने की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर फरार अज्ञात ट्रेलर चोर को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बिल्हा सुपुर्द किया गया।   3.   दिनांक 24.02.25 को रतनुपर ईगल-1 को रतनपुर से पाँच नाबालिग बच्चों की कही चले जाने की सूचना पर बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से डेढ़ घंटे के भीतर बच्चों को बरामद कर लिया। एवं सभी बच्चो को सकुशल उनके परिजन को सूपुर्द किया।                             
4. दिनांक 04.03.2025 को थाना तोरवा क्षेत्र में तीन चार युवक, एक युवक को हॉकी स्टिक एवं तलवार से मारने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम द्वारा अपनी स्फूर्ति का परिचय देते हुए आरोपी को दौड़कर पकड़ा गया एवं मय हथियार थाना तोरवा अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया, जहां आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकार डायल-112 के कर्मचारियों द्वारा अपनी तत्परता एवं सूझबूझ से आम जानता को अनेकों प्रकार की समस्याओ में त्वरित सहायता पहुँचाते हुए आवश्यक कारवाही की गई।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment