(बिलासुपर ) छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर से पुणे तक विशेष ट्रेन, सिर्फ एक फेरा
- 16-Sep-25 07:48 AM
- 0
- 0
बिलासपुर 16सितम्बर (आरएनएस)छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर से पुणे तक विशेष ट्रेन, सिर्फ एक फेरारायपुर।छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन बिलासपुर से हडपसर (पुणे) के बीच केवल एक बार चलाई जाएगी, जिससे यात्रियों को अधिकतम कन्फर्म सीटें मिल सकें।यह छठ पूजा स्पेशल ट्रेन22 अक्टूबर 2025 को बिलासपुरवाना होगी (ट्रेन नंबर 08265), जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 08266 23 अक्टूबर को हडपसर से रवाना होगी।प्तप्तप्त ट्रेन की विशेषताएं: इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे: यान (स्रुक्र 03 सामान्य श्रेणी कोच 04 स्लीपर कोच 08 ्रष्ट थ्री टियर 02 ्रष्ट थ्री टियर इकोनॉमी* 01 ्रष्ट टू टियर कोचप्तप्तप्त प्रमुख स्टेशन और समय: 08265 (बिलासपुर से हडपसर) बिलासपुर – 16:30 प्रस्थान रायपुर – 18:05 आगमन, 18:10 प्रस्थान नागपुर – 23:40 आगमन अहमदनगर – 13:25 आगमन हडपसर (पुणे) – 16:30 पहुंच 08266 (हडपसर से बलासपुर) हडपसर (पुणे) – 19:30 प्रस्थान अहमदनगर – 21:38 नागपुर – 12:30 रायपुर – 18:3 बिलासपुर – 20:50 पहुंचरेलवे द्वारा दी गई इस सुविधा से छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सीटों की बुकिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है, इसलिए इच्छुक यात्री समय रहते रिजर्वेशन करवा सकते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...