
(बीजापुर)एनएमडीसी के लाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों को न्याय दिलाने सहित जिले के ग्रामीणों की प्रमुख समस्याओं को लेकर 19 को कांग्रेस करेगी वृहद धरना प्रदर्शन और रैली
- 16-Sep-25 12:41 PM
- 0
- 0
शलाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक विक्रम मण्डावी हीरोली से बीजापुर तक 30 किलोमीटर की करेंगे पद यात्रा, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
बीजापुर ,16 सितंबर (आरएनएस): जिले के गंगालूर तहसील के लगभग 45 गांव एनएमडीसी के लाल पानी से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। जहरीली लाल पानी के कारण आये दिन ग्रामीण गंभीर बीमारियों से ग्रसित होकर काल के मुँह में समाने के लिए मजबूर हैं, वहीं ग्रामीणों के मवेशी भी लाल पानी की वजह से मारे जा रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों को दूषित लाल पानी से निजात दिलाने के साथ साथ जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला मुख्यालय में 19 सितंबर को एक दिवसीय वृहद धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन करेगी। दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी लाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों की विभिन्न मांगो को लेकर 18 सितंबर से दो दिवसीय पद यात्रा करेंगे। यह पद यात्रा हीरोली से बीजापुर तक कुल 30 किलोमीटर की होगी। कांग्रेस की यह पद यात्रा 19 सितंबर को बीजापुर पहुंचेगी और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी।
गंगालूर तहसील के ग्राम पंचायत गंगालूर, पुसनार, बुरजी, मेटापाल, पीड़िया, डौडीतुमनार, गोंगला, रेड्डी, कड़ेनार,गमपुर, तोड़का, हल्लुर वहीं भैरमगढ़ तहसील के मदपाल, बेचापाल और पिटेपाल के लगभग 45 गांव के ग्रामीण वर्षों से एनएमडीसी के लाल पानी से से पीड़ित हैं। इस लाल पानी के कारण ग्रामीणों के जान माल के नुकसान के साथ साथ फ़सल भी बर्बाद हो जाते हैं, जिसके वजह से ग्रामीण आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होने के लिए मजबूर हैं। एनएमडीसी द्वारा आये दिन बैलाडीला पहाड़ी पर ब्लास्ट किया जाता है, जिससे पहाड़ी के निचे बसे गांव के ग्रामीणों के जान माल के साथ घरों को भी नुकसान होता है। क्षेत्र के ग्रामीणों को हो रहे नुकसान के साथ नेशनल पार्क के विस्थापित ग्रामीणों की मांग, कोरण्डम खदान को चालू करने का विरोध, बीजापुर के रेत को तेलंगाना बेचने का विरोध सहित आदिवासियों के जमीनों को उद्योगपति, भूमाफियाओं जबरन खरीदी करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और रैली कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए ग्रामीणों की विभिन्न मांगो का मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
दूसरी ओर लाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी 18 सितंबर से हीरोली से बीजापुर तक कुल 30 किलोमीटर का दो दिवसीय पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस की यह पदयात्रा 19 सितंबर को बीजापुर मुख्यालय पहुंचेगी।
लाल पानी से प्रभावित ग्रामीणों की प्रमुख मांग एनएमडीसी और प्रशासन द्वारा लाल पानी से प्रभावित गाँवो का सर्वें कराया जाये,लाल पानी से ग्रामीणों को हो रहे नुकसान का मुआवजा दीया जाये, हीरोली में सर्वसुविधा युक्त अस्पताल खोला जाये, प्रभावित गाँवो के बच्चों के लिए स्कुल आश्रम खोला जाये,प्रत्येक गाँवो में पिने की स्वच्छ पानी की व्यवस्था किया जाये, प्रभावित ग्रामीणों को जमीन का राजस्व पट्टा प्रदाय किया जाये,लाल पानी से प्रभावित गाँवो के युवकों को नौकरी में प्राथमिकता देने, लाल पानी को साफ करने के लिए स्टाप डेम का निर्माण किया जाये और वर्तमान में एनएमडीसी के निपेक्ष क्रमांक 03, 04, 05, 13 एवं 14 शुरू किया जा रहा है जिसे बंद करने जैसी मांगे शामिल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...