
(बीजापुर) अपूर्ण आवासों का कारण जानने हितग्राहियों से मिली जिला सीईओ
- 03-Oct-25 12:52 PM
- 0
- 0
0 ग्राम पंचायत पापनपाल, धनोरा में हितग्राहियों के घर घर जाकर निर्माणाधीन आवास का किया निरीक्षण
बीजापुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में प्रगति लाने कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे जिला स्तर पर बैठक आहूत कर निरंतर समीक्षा करने के साथ ही ग्राम पंचायत वार नोडल नियुक्त किए हैं। इसी कड़ी में जिला सीईओ ने शुक्रवार को विकासखंड बीजापुर की ग्राम पंचायत पापनपाल, धनोरा में हितग्राहियों के घर घर जाकर निर्माणाधीन आवास का स्वत: ही निरीक्षण किया। आवास हितग्राहियों और जमीनी अमले से मिलकर अपूर्ण आवास का कारण जान समस्याओं का निराकरण कर आवास जल्द पूर्ण करने संबंधित को निर्देशित केिया हैं । ग्राम पंचायत भवन में सरपंच पंच एवं ग्राम के वरिष्ठ जन से आवास योजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से आवश्यक चर्चा की।
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना _ ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9,721आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिन्हें जल्द पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि वंचित और जरूरतमंदों को उनके सपनों का आशियाना मिल सके। इसके अलावा सीईओ चौबे ने नव निर्माणाधीन पंचायत भवन एवं सीएससी सेंटर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर साहू, जिला समन्वयक आवास योजना गंभीर सिंह परिहार के अलावा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी विकास खंड समन्वयक एसबीएम, आवास तकनीकी सहायक तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...