(बीजापुर) आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल, बीजापुर जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार

  • 08-Jul-25 01:53 AM

बीजापुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले के आवापल्ली क्षेत्र के तिम्मापुर - मुरदंडा मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के विस्फोट होने से केरिपु 229 बटालियन के दो जवान घायल हो गए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केरिपु 229 की टीम आवापल्ली बसागुड़ा मार्ग पर आरएसओ ड्यूटी पर निकली हुई थी इसी दौरान आईईडी के विस्फोट होने से केरिपु के दो जवान घायल हो गए हैँ। घायल जवानों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बीजापुर जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment