
(बीजापुर) ई-कॉमर्स के माध्यम से उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन
- 07-Oct-25 02:19 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (क्र्ररूक्क) योजना के अंतर्गत जिले के रूस्रूश्वह्य, महिला उद्यमियों, स्व-सहायता समूह (स्॥त्र) सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने, नेटवर्किंग के अवसर समझने, उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (रूस्रूश्व), महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह स्॥त्र), हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण तथा वनोपज आधारित उद्यमों से जुड़े कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक हैं, भाग ले सकेंगे। कार्यशाला का आयोजन 08 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को प्रात: 11:00 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष, बीजापुर में किया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...