(बीजापुर) एक पेड़ मां के नाम के तहत 15वीं वाहिनी भारत रक्षित छसबल, धनोरा में वृक्षारोपण

  • 18-Jul-25 01:13 AM

बीजापुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत अग्रवाल भापुसे , दक्षिण रेंज बस्तर, के मार्गदर्शन एवं  मयंक गुर्जर भापुसे सेनानी, 15वीं वाहिनी, (भा.र.) छसबल धनोरा जिला-बीजापुर के द्वारा 15वीं वाहिनी बीजापुर परिसर में एक पेड़ माँ के नाम विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष अतिथि के रूप में डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा  गौरव राय, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा, दुर्ग राजनाला, डीएफओ आर. रामाकृष्णा वाय, उपनिदेशक, इन्द्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर संदीप बलगा, सीईओ जिला पंचायत हेमन्त रमेश नंदनवार सम्मिलित हुऐ। अतिथियो एवं वाहिनी के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस भावनात्मक पहल का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं था, बल्कि समाज में मातृत्व के सम्मान और अपने मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजन ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। यह आयोजन भावनात्मक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत सफल रहा।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment