
(बीजापुर) एक लाख के ईनामी सहित 7 माओवादी गिरफ्तार
- 13-Sep-25 02:10 AM
- 0
- 0
बीजापुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बीजापुर, थाना बासागुड़ा एवं मोदकपाल द्वारा थाना बासागुड़ा एवं मोदकपाल की अलग-अलग कार्यवाही में 01 लाख रूपये के ईनामी माओवादी सहित 7 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से विस्फोटक, बिजली का तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद किया गया है।
थाना मोदकपाल अंतर्गत :-
1.गुड्डू कुड़ामी ऊर्फ पोकड़ी (पंगुड़ आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर) उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी पंगुड थाना मोदकपाल जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये।
थाना बासागुड़ा की अंतर्गत :-
1. इरपा कोसा (मिलिशिया सदस्य) पिता बुच्चा उम्र 23 वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा।
2. रेंगो पिडग़ा (आरपीसी नेण्ड्रा कृषि शाखा सदस्य) पिता मासा उम्र 40 वर्ष निवासी नेण्ड्रा मासोड़पारा थाना बासागुड़ा।
3. सन्ना कारम (मिलिशिया सदस्य) पिता लखमा उम्र 20 वर्ष निवासी पुजारी पारा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा।
4. कोसा ऊर्फ राजू (सीएनएम सदस्य) पिता लखमा उम्र 28 वर्ष निवासी मासोडपारा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा।
5. रेंगो गुट्टा (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. मासा उम्र 32 वर्ष निवासी मासोड़पारा नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा।
6. जोगो हेमला (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व. नन्दा उम्र 32 वर्ष निवासी मासोड़पारा नेण्ड्रा थाना बासगुड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये माओवादी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा एवं मोदकपाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...