
(बीजापुर) कलेक्टर ने बैंकों को दिया सख्त निर्देश, बिना आधार और मोबाइल नंबर के भी खुलेगा खाता
- 01-Oct-25 12:42 PM
- 0
- 0
बीजापुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति (डी.एल.सी.सी.) की बैठक कलेक्टर संबित मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिले के सभी बैंकों की तिमाही प्रगति, शासकीय योजनाओं की उपलब्धि तथा वित्तीय समावेशन से जुड़े विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जिले की आम जनता को खाता खोलने से वंचित नहीं किया जा सकता। यदि कोई भी बैंक केवल आधार कार्ड या मोबाइल नंबर न होने की वजह से खाता खोलने से इंकार करता है, तो नागरिक सीधे कलेक्टर संबित मिश्रा से मुलाकात कर इसकी जानकारी दे सकते हैं। बैठक में कलेक्टर ने अनुपस्थित बैंकों के प्रति नाराजग़ी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की राशि उन बैंकों में ही रखी जाएगी जो योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करते हैं। उन्होंने शाखा संचालन में लापरवाही बरतने वाले बैंकों को चेतावनी भी दी और समय-सीमा में सेवाएं नियमित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैंकों को वित्तीय समावेशन अभियान में सक्रिय भागीदारी करने, नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित सभी ग्रामों में विशेष अभियान चलाकर खातों की संख्या बढ़ाने तथा शासकीय योजनाओं के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के आदेश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता चौबे सहित जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...